sahmati patra in english format in hindi how to write sahmati patra

Sahmati Patra Format Download, सहमती शपथ पत्र फॉर्मेट, Sahmati Patra Format, सहमति पत्र तथा शपथ पत्र, Sahmati Patra Format In Hindi, सहमति पत्र नमुना, सहमति पत्र pdf, Sahmati Patra Kaise Bhare, सहमति पत्र जमीन Pdf, किसान सहमति पत्र format, Sahmati patra in English, Sahmati patra for property in hindi

सहमति पत्र ज्यादातर हम बैंकों में केसीसी लोन लेने हेतु प्रक्रिया में काम आता है या फिर हमारी खातेदारी जमीन बेचने या विद्युत कनेक्शन लेने या कोई प्लांट लगाने के लिए हमें सहमति पत्र की आवश्यकता होती है जो हमारे जमीन के खाता दारी में सभी खसरे होते हैं उनकी सहमति लेनी होती है

Sahmati Patra Format Download

सहमती पत्र
आज दिनांक ………………… को यह सहमती पत्र लिख देते है कि हम ………………………………………………………………………………………………………………………………………………. जाति………………………निवासी……………………………तहसील……………….जिला जोधपुर
बहक
श्री ……………………… पुत्र श्री ……………………….. जाति …………………… निवासी ……………………….. तहसील…………………..जिला जोधपुर के हक में लिखकर तहरीर व तकमील कर देते है कि –

  1. यह है कि ग्राम …………………… पटवार क्षैत्र………………… भु. अभिलेख……………तहसील ………………. जिला जोधपुर की सरहद में हमारी सामलाती खातेदारी की जमीन खेत खसरा नं. …………….. रकबा………. बीघा…………… आयी हुई है। तथा उक्त जमीन मे हमारे पिता /पति ………………………… के नाम से कृषि विद्यूत कनेक्शन लिया हुआ है।
  2. यह है कि हमारे पिता/पति का देहांत दिनांक……………….को हो चुका हैं अब हम उनके उतराधिकारी एवं वारीस है। इसलिए उक्त कृशि कनेक्शन के हम हकदार है।
  3. यह है कि उक्त कृषि कनेक्शन से हमारी जमीन सिंचित होती है। तथा हमारे साथ श्री ………………….. की भी सम्पूर्ण जमीन ग्राम ………………… खेत खसरा नं ………………… रकबा………….बीघा…………… जमीन हमारे नलकूप से ही सिचिंत होती है। अब यदि श्री……………….. अपने नाम से किसी भी बैंक अथवा वितिय संस्था से ऋण या केसीसी प्राप्त करे तो हम खातेदार पूर्ण रूप से सहमत है तथा हमे किसी भी प्रकार की आपति नही है। तथा जब तक बैंक की किस्ते जमा नही करेगें तब तक हम उक्त जमीन को सिंचित करवाते रहेगें जिसकी सम्पर्ण जिम्मेवारी हमारी सब की होगी।
    अतः यह सहमती पत्र हमने हमारी राजखुषी अक्ल होषियारी बिना किसी नषे पते, बिना किसी दबाव के सोच समझकर पूर्ण तदूरस्ती की हालत में लिखा है जो सही सनद रहे। वक्त जरूरत पर काम आवे।
  4. ह. सहमतीगण

प्लॉट बेचने सहमति पत्र

अगर हमारा प्लॉट है और प्लॉट बेचना चाहते हैं तो सामने वाली पार्टी को हमारे द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें हमें शपथ करनी होती है कि मैं व्यक्ति विशेष को इतने रुपए में प्लॉट बेच रहा हूं मेरी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी अगर गलत पाया जाता है तो

  • sahmati patra
  • sahmati patra in hindi
  • sahmati patra in english
  • sahmati patra format in hindi
  • how to write sahmati patra

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *